
हल्द्वानी, 10 दिसंबर 2025 (सूवि)।
कुमाऊँ के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में आज से स्वच्छता का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद नगर निगम ने सोर्स सेग्रीगेशन मॉडल की शुरुआत वार्ड संख्या 51 से कर दी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर में आधुनिक कूड़ा निस्तारण प्रणाली को मजबूत करना और स्वच्छ हल्द्वानी के लक्ष्य को गति देना है।
क्या है नई पहल?
नई प्रक्रिया के तहत नगर निगम की टीम
घर-घर जाकर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा कर रही है
गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद तैयार की जाएगी
सूखा कचरा एमआरएफ सेंटर भेजकर रिसाइक्लिंग में उपयोग होगा
नगर आयुक्त परितोष वर्मा के अनुसार यह मॉडल शहर में पारदर्शिता और कुशल कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था स्थापित करेगा।
धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू होगा मॉडल
नगर निगम ने बताया कि सोर्स सेग्रीगेशन मॉडल को
धीरे-धीरे हल्द्वानी के सभी वार्डों में लागू किया जाएगा
डोर-टू-डोर कलेक्शन के समय ही कूड़े का पृथक्करण अनिवार्य किया जाएगा
अभियान के लिए श्रीजी स्वयं सहायता समूह द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है
मुख्यमंत्री की मंशा—साफ-सुथरा और आधुनिक हल्द्वानी
मुख्यमंत्री ने नगर निगम को निर्देश दिए थे कि
कूड़ा निस्तारण में पारदर्शिता
आधुनिक प्रोसेसिंग सिस्टम
नागरिकों की भागीदारी
सुनिश्चित की जाए।
हल्द्वानी नगर निगम की यह पहल उसी दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







