जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग, नैनीताल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद

SHARE:

SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा संदिग्ध तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में नैनीताल पुलिस लगातार सतर्कता एवं चौकसी के साथ अभियान चला रही है।

आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को कोतवाली हल्द्वानी एवं लालकुआं पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत लगाए गए चेक पोस्टों एवं बैरियरों पर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की कठोर चेकिंग की जा रही है।

संदिग्धता प्रतीत होने पर वाहनों में लगी काली फिल्म उतरवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

जनपद पुलिस का यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आमजन में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मीडिया सेल,
जनपद नैनीताल

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *