थाना मुखानी में विशाल रौतेला एवं श्रीमती लीला देवी द्वारा पृथक-पृथक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनांक 09 दिसंबर 2025 को प्रियांशु एवं उसका मित्र सुमित द्वारा मुखानी क्षेत्र स्थित सुरभि मेगामार्ट में आकर वहाँ कार्यरत विशाल रौतेला को मार्ट से बाहर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाना मुखानी में उपस्थित होने हेतु बुलाया गया, परंतु प्रियांशु थाना उपस्थित नहीं हुआ। इसके स्थान पर उसकी माता श्रीमती लीला देवी द्वारा थाना मुखानी में उपस्थित होकर विशाल रौतेला के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
समस्त तथ्यों एवं साक्ष्यों की निष्पक्ष जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि प्रियांशु एवं सुमित द्वारा पहले विशाल रौतेला के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में विशाल रौतेला की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







