लालकुआं पुलिस का अवैध शराब पर प्रहार, युवक गिरफ्तार—देशी व अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

SHARE:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार जनपद भर में अवैध गतिविधियों, विशेषकर अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआं पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

दिनांक 13 दिसंबर 2025 को मोबाइल गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गौला गेट हल्दूचौड़ क्षेत्र से एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव आर्या (उम्र करीब 20 वर्ष) पुत्र राजू आर्या, निवासी गौला गेट बेरीपड़ाव हल्दूचौड़, कोतवाली लालकुआं, जनपद नैनीताल के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से

48 टेट्रा पैक माल्टा मार्का देशी शराब

28 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू मार्का अंग्रेजी शराब
बरामद की गई।

इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में एफआईआर संख्या 238/25 धारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
▪️ उ0नि0 शंकर नयाल
▪️ हे0का0 मनीष कुमार
▪️ हे0का0 गुरमेज सिंह
▪️ हे0का0 कुबेर राणा

नैनीताल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *