भीमताल में विकास योजनाओं व 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा, धीमी प्रगति वाले विभागों से मांगा स्पष्टीकरण
नैनीताल (भीमताल), 15 दिसम्बर 2025 | सूवि
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने विकास भवन सभागार भीमताल में जिला, राज्य, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं तथा 20 सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित धनराशि को सभी विभाग फरवरी माह तक शत-प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें और मार्च का इंतजार न करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय प्रगति भी अनिवार्य है। अधिकारी स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाए।
कम प्रगति पर नाराजगी
समीक्षा के दौरान जिला योजना अंतर्गत उद्योग, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, समाज कल्याण एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम व्यय पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया और 15 दिन में प्रगति सुधारने के निर्देश दिए।
राज्य योजना अंतर्गत विधायक निधि में कम व्यय को लेकर जिला विकास अधिकारी को सभी माननीय विधायकों से शीघ्र प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु अर्ध-शासकीय पत्र भेजने एवं व्यक्तिगत संपर्क के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जल संस्थान, अनुसूचित जाति कल्याण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा एवं जिला पंचायत की धीमी प्रगति पर भी कड़ी फटकार लगाई गई।
20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
20 सूत्री कार्यक्रम की 42 मदों की समीक्षा में वर्तमान में 26 मद A श्रेणी, 12 मद B श्रेणी तथा 4 मद D श्रेणी में पाए गए। जिलाधिकारी ने B व D श्रेणी वाले विभागों को A श्रेणी में लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
विशेष रूप से जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और बायोगैस संयंत्र से संबंधित विभागों की D श्रेणी पर नाराजगी जताई गई।निर्माण कार्यों पर सख्त निर्देश
कार्य प्रारंभ से पूर्व व पूर्ण होने के बाद GPS युक्त फोटो अनिवार्य
सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी सत्यापन
कार्य पूर्ण होने पर स्थल पर योजना नाम, लागत सहित शिलापट लगाना अनिवार्य
गुणवत्ता व समयबद्धता में लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
वित्तीय प्रगति का विवरण
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी ने जानकारी दी कि—
जिला योजना: ₹7020.50 लाख के सापेक्ष ₹4744.35 लाख (68%) व्यय
राज्य योजना: 72% व्यय
केंद्र पोषित योजनाएं: 93% व्यय
बाह्य सहायतित योजनाएं: 100% व्यय
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, एपीडी चंदा फर्त्याल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................









