
जवानों की फिटनेस, अनुशासन और स्मार्ट पुलिसिंग पर विशेष जोर
नैनीताल।
SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार जनपद में जवानों के बीच एकता, अनुशासन, फिटनेस एवं स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को सभी थानों में परेड एवं शस्त्र हैंडलिंग अभ्यास कराए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 16.12.2025 को पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन नैनीताल तथा नैनीताल सर्किल के थाना भीमताल, बेतालघाट, मल्लीताल एवं तल्लीताल में मंगलवार की परेड आयोजित की गई।
वहीं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में हल्द्वानी सर्किल के कोतवाली हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर, मुखानी एवं काठगोदाम थानों में थाना प्रभारियों द्वारा जवानों को परेड के साथ-साथ शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान जवानों की शारीरिक क्षमता, अनुशासन, ड्रिल, हथियारों के सुरक्षित संचालन एवं आपसी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने नियमित अभ्यास को प्रभावी पुलिसिंग की आधारशिला बताते हुए जवानों को सतर्क, चुस्त और जनता के प्रति संवेदनशील बने रहने के निर्देश दिए।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलि
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







