
कालाढूंगी
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शैलेन्द्र सिंह नेगी ने सोमवार को तहसील कालाढूंगी में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनीं तथा उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 18 शिकायतें एवं समस्याएं अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी गईं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि जिन मामलों का त्वरित निस्तारण संभव नहीं था, उनके लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर समाधान कर आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील दिवस में उठाई गई जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी कालाढूंगी बीसी पंत, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







