भवाली में स्कूटी चोरी का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद

SHARE:

नैनीताल

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में कोतवाली भवाली क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15.12.2025 को वादी श्री पुष्कर सिंह परिहार, निवासी खैरना, थाना भवाली द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी दुकान गीता गारमेंट्स खैरना बाजार में है।
दिनांक 12.12.2025 की रात्रि को उन्होंने अपनी स्कूटी (UK04AD-9845) दुकान के बाहर खड़ी की थी, जो सुबह चोरी पाई गई।

तहरीर के आधार पर थाना भवाली में मु0अ0सं0 69/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा के निर्देशन एवं
अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी भवाली श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री प्रकाश सिंह मेहरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज व सुरागरसी-पतारसी के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 16.12.2025 को भवाली क्षेत्र से दो अभियुक्तों को चोरी किए गए वाहनों सहित गिरफ्तार किया।

पूछताछ में हुए अहम खुलासे

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे हल्द्वानी से पिकअप वाहन UK04CB-5313 से बेतालघाट भट्टी की शराब लेकर गए थे।
वापसी में उन्होंने खैरना बाजार से स्कूटी चोरी की थी। इससे पूर्व भी वे एक मोटरसाइकिल चोरी कर चुके थे।

बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. धीरज मौर्या पुत्र तुला राम मौर्या
निवासी – मानपुर पश्चिम, कटकन टीपी नगर, हल्द्वानी
स्थायी पता – ग्राम पुरैना, थाना बहेड़ी, बरेली (उ.प्र.)
उम्र – 22 वर्ष

2. अनुज कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद
निवासी – मानपुर पश्चिम, एकता विहार, टीपी नगर, हल्द्वानी
उम्र – 20 वर्ष

एक अन्य वांछित अभियुक्त प्रिसं बिष्ट पुत्र बालम सिंह बिष्ट, निवासी देवलचौड़ खाम, टीपी नगर हल्द्वानी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

बरामद माल

01 सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी
(चेसिस नं. ME4JF49LCLD008122)

01 काले रंग की मोटरसाइकिल
(चेसिस नं. MBLHA1OA3EHC42530)

गिरफ्तारी / बरामदगी टीम

उ0नि0 रमेश चन्द्र पन्त – चौकी प्रभारी खैरना

कानि0 राजेन्द्र सती – चौकी खैरना

कानि0 जगदीश धामी – चौकी खैरना

पीआरडी आनन्द बल्लभ – चौकी खैरना

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *