SSP Nainital ने Government Pensioners Welfare Organization की वार्षिक गोष्ठी में किया प्रतिभाग, साइबर सुरक्षा पर दिए अहम सुझाव

SHARE:

हल्द्वानी।
दिनांक 17 दिसंबर 2025 को डॉ. मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में आयोजित Government Pensioners Welfare Organization Uttarakhand की वार्षिक गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्री एल.डी. पांडे ने एसएसपी नैनीताल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सांस्कृतिक परिधान में सुसज्जित महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक सांस्कृतिक गान “सगुनाखर” ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एसएसपी नैनीताल ने जनपद के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके योगदान से देश आज विकास के पथ पर अग्रसर है। यह मंच भविष्य में भी उनके लिए सदैव खुला रहेगा।

साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर

एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल युग में पेंशनर्स साइबर अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं, इसलिए साइबर जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने “Rules of Investment” के तहत पेंशनर्स को सुरक्षित निवेश के टिप्स दिए और राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ही निवेश करने की सलाह दी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि:

किसी को भी OTP, बैंक डिटेल, आधार, पैन साझा न करें

अनजान कॉल, लिंक और इन्वेस्टमेंट स्कीम से सतर्क रहें

ऑनलाइन फ्रॉड की सूचना तुरंत पुलिस को दें

इसके साथ ही पेंशनर्स के लिए विशेष साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

स्वास्थ्य व यातायात सुरक्षा पर सलाह

एसएसपी नैनीताल ने बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए:

नियमित हेल्थ चेकअप

यातायात नियमों का पालन

दोपहिया वाहन व पर्वतीय मार्गों पर यात्रा से बचने
की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी नैनीताल), श्री मनोज कुमार कत्याल (एसपी हल्द्वानी), श्री रेवतार मठपाल (एसपी संचार), श्री विजय तिवारी (महामंत्री), श्री नवीन चंद्र जोशी (उपाध्यक्ष), श्री हरकेश सिंह (प्रतिसार निरीक्षक), श्री विजय सिंह मेहता (प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी) सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *