भवाली सड़क हादसा: 3 की मौत, 6 घायल | पुलिस व SDRF का त्वरित रेस्क्यू

SHARE:

नैनीताल | 18 दिसम्बर 2025

भवाली क्षेत्र में आज प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस, SDRF एवं फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों का सफल रेस्क्यू किया और उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

घटना का विवरण

आज दिनांक 18.12.2025 को लगभग सुबह 09:30 बजे, वाहन संख्या UP25 DZ 4653 (Scorpio-N) से सवार लोग इज्जतनगर, बरेली से बाबा नींव करौरी धाम दर्शन के लिए आ रहे थे। वाहन में चालक सहित 9 लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, सवार थे

यह वाहन भवाली पेट्रोल पंप से अल्मोड़ा की ओर लगभग 500 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रेस्क्यू व उपचार

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF तथा फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर CSC भवाली में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

मृतकों का विवरण

1. गंगा देवी, पत्नी भूप राम, उम्र 55 वर्ष

2. बृजेश कुमारी, पत्नी राहुल पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम चावण, पोस्ट मुड़िया, थाना इज्जतनगर, बरेली

3. नैंसी गंगवार, पुत्री जयपाल सिंह गंगवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी पीलीभीत/बरेली

घायलों का विवरण

1. ऋषि पटेल उर्फ यूवी, पुत्र राहुल पटेल, उम्र 7 वर्ष

2. स्वाति, पत्नी भूप राम, उम्र 20 वर्ष

3. अक्षय, पुत्र ओमेंद्र सिंह, उम्र 20 वर्ष

4. राहुल पटेल, पुत्र भूप राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम चावण, पोस्ट मुड़िया, थाना इज्जतनगर, बरेली

5. करन उर्फ सोनू, पुत्र जितेंद्र, निवासी गुजरात, उम्र 25 वर्ष

6. ज्योति, पत्नी करन, निवासी गुजरात, उम्र 25 वर्ष

पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *