
थाना स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन, समस्याएं सुनी गईं, नए कानूनों व टोल-फ्री सेवाओं की दी गई जानकारी
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर डॉ. मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद नैनीताल के समस्त थाना क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

इन गोष्ठियों में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों, कम्युनिटी पुलिसिंग, तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा समुदाय को यह भी आश्वस्त किया गया कि उनके हितों की रक्षा एवं प्रत्येक सम्भव सहायता के लिए नैनीताल पुलिस सदैव तत्पर है।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित नागरिकों को पुलिस की जन-सहायता हेतु संचालित टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा नए आपराधिक कानूनों एवं उनमें निहित प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं सुनी गईं, जिनके त्वरित निराकरण हेतु पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए गए
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







