
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर लगे शिविर में 23 विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी, सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित

रामनगर (मालधनचौड़), 18 दिसंबर 2025 (सूवि)।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राज्यभर में चलाए जा रहे ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अभियान के दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज मालधनचौड़, रामनगर में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल विवेक राय एवं विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट की उपस्थिति में क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी गईं। शिविर में कुल 79 आवेदन पंजीकृत किए गए, जिनमें से लगभग 70 समस्याओं का मौके पर ही समाधान संबंधित विभागों द्वारा किया गया। शेष समस्याओं के समाधान हेतु समय-सीमा तय करते हुए अधिकारियों को लिखित सूचना देने के निर्देश दिए गए।
दूरस्थ मालधनचौड़ क्षेत्र में लगे शिविर को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। सात गांवों के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से क्षेत्र में जलभराव की समस्या रखी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ₹31.58 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है, जिसे तीन चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा। प्रथम चरण में ₹9 करोड़ से कार्य किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया गतिमान है।
गांधीनगर क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों ने सड़क किनारे झाड़ी कटान, पेयजल लाइन से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत, भूमि एवं आवास संबंधी समस्याएं उठाईं। अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि और पेयजल विभाग को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वन्य जीवों विशेषकर बंदरों से हो रहे नुकसान की शिकायत पर वन विभाग को अभियान चलाकर पिंजरे लगाकर बंदर पकड़ने के निर्देश दिए गए।
वहीं गांधीनगर से देवीपुरा तक सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
आधार सीडिंग व केवाईसी के अभाव में पेंशन व किसान पेंशन से वंचित लाभार्थियों के मामलों में समाज कल्याण व कृषि विभाग को घर-घर जाकर एक सप्ताह में समाधान के निर्देश दिए गए।
मनरेगा के तहत पैदल मार्ग व दीवार निर्माण के लिए खंड विकास अधिकारी को योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए।
विभागीय स्टॉल से मिले ये लाभ
स्वास्थ्य विभाग: 104 लोगों का उपचार, निशुल्क दवा, शुगर व बीपी जांच
आयुर्वेद: 41 मरीजों का उपचार
होम्योपैथिक: 66 मरीजों को निशुल्क दवा
आधार कैंप: 30 अपडेट, 5 नए आधार
राजस्व विभाग: 90 प्रमाण पत्र जारी
बाल विकास: 20 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट
समाज कल्याण: वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन के आवेदन
पशुपालन: 63 पशुपालकों को निशुल्क दवा
दुग्ध, सहकारिता, NRLM के माध्यम से लाभ व स्थानीय उत्पादों की बिक्री
शिविर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, क्षेत्र प्रमुख मंजू नेगी, जिला पंचायत सदस्य अनीता आर्या, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







