
हल्द्वानी | 20 दिसम्बर 2025 (सूवि)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशों पर जनपद में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखानी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में दिनांक 20.12.2025 को आम्रपाली चौकी बैरियर, थाना मुखानी पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 18 G 4028 (मोटरसाइकिल) को रोका गया। तलाशी लेने पर चालक रेशम सिंह पुत्र जागर सिंह, निवासी ग्राम ककराला, थाना गदरपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 166 पाउच अवैध कच्ची शराब (खाम) बरामद की गई।
पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में FIR संख्या 266/25, धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अविनाश मौर्य
हे0का0 शंकर सिंह
हे0का0 भगवती पाठक
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब व नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







