ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय का खोया मोबाइल लौटाकर यातायात पुलिस कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

SHARE:

हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस के यातायात शाखा में तैनात अपर उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र नगरकोटी ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए ब्लिंकिट में कार्यरत एक डिलीवरी बॉय का खोया हुआ मोबाइल फोन सुरक्षित लौटाया।
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय सैफी खालिद रामपुर रोड क्षेत्र में ऑर्डर डिलीवर करने गए थे, जहां उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया। यह मोबाइल उन्होंने कड़ी मेहनत से केवल तीन महीने पहले खरीदा था और यही फोन उनकी रोज़ी-रोटी का मुख्य साधन था।
फोन खोने के बाद सैफी खालिद बेहद परेशान हो गए। उम्मीद कम होने के बावजूद उन्होंने अपने नंबर पर कॉल किया। कॉल उठाते हुए दूसरी ओर से आवाज आई—
“मैं अपर उप निरीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र नगरकोटी बोल रहा हूं, आपका फोन मेरे पास सुरक्षित है। मेरी ड्यूटी आईटीआई तिराहे पर है, आप आकर ले जाइए।”
यह सुनकर सैफी खालिद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपना मोबाइल प्राप्त किया और नैनीताल पुलिस तथा अपर उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र नगरकोटी का आभार व्यक्त किया।
यह घटना साबित करती है कि नैनीताल पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि मानवीय मूल्यों और ईमानदारी में भी जनता के विश्वास पर खरी उतरती है।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *