
15 साल पुराना अतिक्रमण जमींदोज़, कोटाबाग में चला प्रशासन का बुलडोज़र
डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध कब्जों पर गिरी गाज
कालाढूंगी (कोटाबाग), 22 दिसम्बर 2025 (सूवि)।
जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में सोमवार को कोटाबाग क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध रूप से काबिज अतिक्रमण को हटाया।
उपजिलाधिकारी कालाढूंगी बिपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कोटाबाग बाजार क्षेत्र में 15 अवैध फड़, खोखे एवं टीनशेड को हटाया गया। प्रशासनिक कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं आमजन ने इसे सरकारी भूमि को मुक्त कराने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
उपजिलाधिकारी कालाढूंगी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोटाबाग बाजार क्षेत्र में शेष अतिक्रमण को हटाने हेतु मंगलवार को भी अभियान चलाया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, जिनमें राजस्व उपनिरीक्षक मनोज उप्रेती सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे। प्रशासन की इस सख्ती से यह संदेश साफ है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







