मुख्यमंत्री धामी के “सबका साथ–सबका विकास” विज़न को ज़मीनी मजबूती दे रहा बीस सूत्री कार्यक्रम

SHARE:

नैनीताल समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने तय किए स्पष्ट लक्ष्य
नैनीताल | 23 दिसंबर 2025
उत्तराखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार “सबका साथ–सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
इसी क्रम में जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता माननीय उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति, श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने की, जबकि संचालन डॉ. मुकेश नेगी (जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी) द्वारा किया गया।

शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश
उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने जनपद के समस्त विभागों की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट निर्देश है कि हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ गरीब, वंचित और अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को परिणाम आधारित कार्य संस्कृति, नियमित मॉनिटरिंग और शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इन विभागों की रही उत्कृष्ट प्रगति
समीक्षा के दौरान सहकारिता विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उद्योग विभाग, तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग की प्रगति को सराहनीय पाया गया।
उपाध्यक्ष ने इन विभागों द्वारा किए गए नवाचारों और प्रभावी क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुए इन्हें अन्य विभागों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

कमज़ोर प्रदर्शन पर सख्त रुख
जिन विभागों की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाई गई, उन्हें कार्य प्रणाली में तत्काल सुधार, समयबद्ध लक्ष्य पूर्ति और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए।
सक्सेस स्टोरी प्रचार पर विशेष जोर
उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की सोच केवल योजनाएँ बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना ही सरकार का उद्देश्य है।
उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी को सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचारित करने के निर्देश दिए।
पारदर्शिता और सुशासन की मिसाल
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, सुशासन और जनभागीदारी राज्य सरकार की प्राथमिकता है और बीस सूत्री कार्यक्रम इन उद्देश्यों की प्राप्ति का प्रभावी माध्यम बनकर उभर रहा है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में संयुक्त निदेशक बीस सूत्री कार्यक्रम त्रिलोक सिंह अन्ना, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, वन क्षेत्राधिकारी विजय चंद्र भट्ट, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरविंद सिंह सैनी, कमल सिंह मेहरा, सहायक अभियंता हिमांशु टम्टा, अधिशासी अभियंता फरहान खान सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *