विंटर कार्निवल व न्यू ईयर से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट, SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. की मासिक अपराध समीक्षा में सख्त निर्देश

SHARE:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने आज पुलिस लाइन नैनीताल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। बैठक में विंटर कार्निवल, क्रिसमस, पर्यटन सीजन, 31 दिसंबर एवं नव वर्ष 2026 के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष फोकस रखा गया।
गोष्ठी की शुरुआत में एसएसपी नैनीताल ने अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं तथा उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके उपरांत बेहतर पुलिसिंग एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए 31 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सुरक्षा व यातायात को लेकर सख्त दिशा-निर्देश
एसएसपी नैनीताल ने निर्देशित किया कि पर्यटन स्थलों सहित सभी थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त, प्रभावी डायवर्जन प्लान, पार्किंग एवं स्टॉपेज पॉइंट्स सुनिश्चित किए जाएं।
ग्राम चौकीदार, होमगार्ड व पीआरडी की गोष्ठियां आयोजित कर शांति एवं यातायात व्यवस्था मजबूत की जाए।
संवेदनशील डेस्टिनेशन पॉइंट्स पर लेयरवाइज सुरक्षा, डबल बैरिकेडिंग और क्राउड कंट्रोल की ठोस व्यवस्था हो।
विंटर कार्निवल के दौरान सेलिब्रिटी कार्यक्रमों में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।
बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाड, इंटेलिजेंस टीमों द्वारा सभी कार्यक्रम स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग-फ्रिस्किंग की जाए।
जिले के एंट्री पॉइंट्स, बॉर्डर एरिया में पिकेट/बैरियर ड्यूटी और निरंतर चेकिंग सुनिश्चित हो।
प्रमुख डाइवर्जन व होल्डिंग पॉइंट्स पर PA सिस्टम लगाया जाए।
रात्रि ड्यूटी में रिफ्लेक्टर जैकेट का उपयोग अनिवार्य हो।
फायर यूनिट्स अलर्ट मोड में रहें।
बेहतर पुलिसिंग पर जोर
एसएसपी ने सभी थाना/चौकी/इकाई प्रभारियों को बेहतर लीडरशिप, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, अनुशासन तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। मोबाइल टीमों को सक्रिय रखते हुए क्विक रिस्पॉन्स सुनिश्चित करने को कहा गया। ड्यूटी में लगे बल के लिए भोजन व प्रवास की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मित्र पुलिस का संदेश
ड्यूटीरत पुलिस बल को पर्यटकों व आगंतुकों से शालीन व्यवहार कर “मित्र पुलिस” की छवि सुदृढ़ करने को कहा गया।
गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात, एसपी हल्द्वानी, एसपी संचार, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ, एसडीएम, सीओ, अग्निशमन, एलआईयू, दूरसंचार सहित सभी संबंधित अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *