
हल्द्वानी (गौलापार) | गौलापार क्षेत्र के सीतापुर गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसे में किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर गांव निवासी किसान दयाकिशन रोज़ की तरह अपने खेत में पानी लगाने गए थे। इसी दौरान खेत में लगे विद्युत उपकरण अथवा खुले बिजली तारों की चपेट में आने से उन्हें जोरदार करंट लग गया। करंट लगते ही किसान खेत में गिर पड़े और अचेत हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें खेत से बाहर निकाला और निजी वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद किसान दयाकिशन को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की स्थिति बन गई।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर बिजली लाइनें, खुले तार और असुरक्षित कनेक्शन मौजूद हैं, जिसकी शिकायतें कई बार विभागीय अधिकारियों से की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक किसान के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
सूचना मिलने पर चोरगलिया थाना पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं विद्युत विभाग द्वारा भी घटना के कारणों की आंतरिक जांच किए जाने की बात कही गई है।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बिजली सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







