
विंटर कार्निवाल के सकुशल आयोजन तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

एसएसपी द्वारा आयोजन स्थल के भीतर एवं बाहर की गई सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं—जैसे विभिन्न पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग एवं फ्रिस्किंग, मंच एवं ‘डी’ क्षेत्र में पर्याप्त बैरिकेडिंग, तथा वीआईपी लाउंज पर कड़ी सुरक्षा—का गहनता से जायजा लिया गया।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल प्रभारी एवं रूट प्रभारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, आमजन एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा में कोई भी चूक न हो।

इसके साथ ही बीडीएस, डॉग स्क्वाड एवं इंटेलिजेंस टीमों को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहकर लगातार निगरानी एवं प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान
डॉ० जगदीश चंद्र (एसपी नैनीताल), श्री मनोज कत्याल (एसपी हल्द्वानी), श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल (अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं), श्री सुमित पांडे (सीओ रामनगर), श्री गौरव किरार (मुख्य अग्निशमन अधिकारी), श्री ज्ञानेंद्र शर्मा (निरीक्षक अभिसूचना) सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
नैनीताल पुलिस द्वारा विंटर कार्निवाल एवं वीआईपी कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







