हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर बृहस्पतिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई। शीशमहल के समीप अनियंत्रित तेल टैंकर ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार टैंकर अंततः एक पेड़ को तोड़ते हुए नहर में जा घुसा।
हादसे के दौरान सड़क पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे की हालत में था। हादसे में एक टेम्पो सहित पांच स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







