रेल यात्रियों को राहत: 215 KM तक किराया जस का तस, लंबी दूरी पर मामूली बढ़ोतरी लागू

SHARE:

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, सेवा की निरंतरता और परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किराया संरचना में संतुलित संशोधन किया है। संशोधित किराया तालिका 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी।

नई व्यवस्था के तहत उपनगरीय (सबअर्बन) सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है। वहीं सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी किराया पूरी तरह यथावत रखा गया है, जिससे दैनिक और अल्प दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी।

215 किलोमीटर से अधिक दूरी की सामान्य श्रेणी यात्रा पर सिर्फ 1 पैसा प्रति किलोमीटर की मामूली बढ़ोतरी की गई है।

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में:

नॉन एसी श्रेणी: 2 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी श्रेणी: 2 पैसे प्रति किलोमीटर की सीमित वृद्धि

इस संशोधन के बाद नॉन एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा पर यात्रियों को लगभग 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, जिससे यह बढ़ोतरी आम यात्रियों के लिए किफायती और संतुलित बनी रहेगी।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *