
हल्द्वानी/काठगोदाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशों पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के सामने, अंबेडकर मूर्ति के पास, गौलापार से अभियुक्त अजय बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम (नैनीताल) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 72 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई, जिनमें—
11 पव्वे मैकडॉवेल (अंग्रेजी शराब)
26 पव्वे इम्पीरियल ब्लू (अंग्रेजी शराब)
35 पव्वे देशी मसालेदार शराब शामिल हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 160/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







