

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर सांसद श्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर रामपुर रोड स्थित संजय वन का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संजय वन में बढ़ती पर्यटक चहल-पहल पर संतोष जताते हुए सौंदर्यकरण व विस्तार कार्यों की समीक्षा की। श्री भट्ट ने कुमाऊनी शैली में बनने वाले भव्य मुख्य द्वार के शीघ्र निर्माण, सोलर फेंसिंग की वोल्टेज बढ़ाने, इलेक्ट्रिक वाहन सुविधा तथा पर्यटकों की सुरक्षा हेतु चौकी प्रस्ताव पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संजय वन का उद्घाटन शीघ्र मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा और भविष्य में यहां पर्यटक आवास की व्यवस्था भी की जाएगी।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







