
नैनीताल। आगामी 31 दिसंबर एवं नववर्ष के जश्न को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद भर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।

पर्यटकों की लगातार बढ़ती आवाजाही को देखते हुए जनपद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एसपी संचार रेवाधर मठपाल ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।

यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए नारायण नगर, रूसी-1, रूसी-2 एवं मस्जिद तिराहा से शटल सेवा संचालित की जा रही है। इसके साथ ही जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
SSP नैनीताल ने स्पष्ट कहा कि जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष पुलिस बल तैनात कर यातायात को सुचारू रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







