हल्द्वानी में “रिवर्स पलायन से ग्राम विकास” पर मंथन, सफल मॉडल बने प्रेरणा स्रोत

SHARE:

गाँव की ओर लौटते कदम, पहाड़ में खुशहाली की नई राह

उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और शहरों से गाँव की ओर लौट रहे युवाओं के प्रयासों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग द्वारा प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (ETC), हल्द्वानी में “रिवर्स पलायन से ग्राम विकास सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
सम्मेलन का मुख्य फोकस उन रिवर्स प्रवासियों पर रहा, जिन्होंने महानगरों की चकाचौंध छोड़कर अपने गाँव लौटकर आजीविका और विकास की नई मिसाल कायम की है।
प्रमुख वक्ताओं के विचार
उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा—
“गाँव लौटे युवा हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के नए ग्रोथ इंजन हैं। आयोग उन्हें आधुनिक तकनीक, मशीनरी और बाज़ार से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

माननीय सदस्य श्री राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा—
“रिवर्स पलायन केवल घर वापसी नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड के आत्मसम्मान की वापसी है। सीमित संसाधनों में भी गाँव लौटे प्रवासी जिस नवाचार के साथ काम कर रहे हैं, वह प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है।”
सदस्य सचिव श्री भरत भट्ट ने नीतिगत दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए कहा—
“अब योजनाएं ज़मीनी अनुभवों के आधार पर बनेंगी। प्रवासियों के सुझाव हमारी आगामी रणनीतियों की नींव होंगे।”
प्राचार्य श्रीमती पूनम कांडपाल ने प्रशिक्षण की भूमिका पर बल देते हुए कहा—
“हुनर और प्रबंधन ही स्थायी सफलता की कुंजी है। हमारा केंद्र खेती के साथ-साथ उद्यमिता और आधुनिक तकनीक का भी प्रशिक्षण दे रहा है।”
डीडीओ नैनीताल एवं शोध अधिकारी श्री गजपाल चन्दानी ने प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि सफल रिवर्स पलायन कहानियों का दस्तावेज़ीकरण कर उन्हें प्रदेश स्तर पर मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
सम्मेलन के प्रमुख निष्कर्ष
सम्मेलन में मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती और होमस्टे जैसे सफल प्रयोगों को साझा किया गया। चर्चा के बाद निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी—
सफल मॉडल का क्षेत्रीय विस्तार
पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग व डिजिटल मार्केटिंग
जिला व ग्राम स्तर पर निरंतर संवाद और अनुभव-साझा मंच
इस अवसर पर आयोग के सदस्य श्री सुरेश सुयाल, श्री अनिल साही सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रिवर्स प्रवासी उपस्थित रहे।
जारीकर्ता:
ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग, उत्तराखण्ड

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *