
कोटाबाग में घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पच्छयाण महोत्सव’ का आयोजन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के विधानसभा कालाढूंगी अंतर्गत कोटाबाग में आयोजित दो दिवसीय घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने घोड़ा लाइब्रेरी को दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों तक ज्ञान पहुँचाने की अभिनव पहल बताते हुए इसकी सराहना की और विद्यार्थियों से पुस्तकों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के विकास हेतु 114 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें विद्युत, सड़क, शिक्षा, मंदिर जीर्णोद्धार एवं आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, संस्कृति और बुनियादी ढांचे को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय नागरिक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







