5 दिन में दूसरी महिला बनी गुलदार का शिकार, नैनीताल जिले में दहशत का माहौल

SHARE:

भीमताल। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हिंसक वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार को धारी ब्लॉक में चारा लेने गई 35 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। इस घटना के महज पांच दिन बाद ही मंगलवार को नैनीताल जनपद के ओखलकांडा क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार के हमले में एक और महिला की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा चमोली निवासी रेखा देवी (पत्नी पान सिंह चिलवाल) पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया जब वह अपने दैनिक कार्यों में लगी थीं। गुलदार के अचानक हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके के लिए रवाना हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लगातार हो रही घटनाओं से जहां ग्रामीणों में भय व्याप्त है, वहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी गुलदार की गतिविधियों की जानकारी देने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए।
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने और विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से स्थायी एवं प्रभावी समाधान, गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने, गश्त बढ़ाने और पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रहे हिंसक वन्यजीवों के हमलों ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *