
नैनीताल में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं संभाली पुलिस कप्तान ने

नव वर्ष के अवसर पर सरोवर नगरी नैनीताल सहित पूरे जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं आमजन की सुरक्षा, सुगम यातायात और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं सड़कों पर उतरकर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।
एसएसपी द्वारा जनपद के प्रमुख सरहदी बैरियरों, चौराहों, मुख्य मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं निर्बाध बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक सुरक्षित एवं आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
टांडा तिराहा, सुभाषनगर बैरियर (लालकुआं), पुलिस चेक पोस्ट गोलापुल सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर एसएसपी नैनीताल स्वयं मौजूद रहकर यातायात संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
नव वर्ष के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को सड़कों पर तैनात किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर कानून-व्यवस्था एवं यातायात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

इसके साथ ही पुलिस द्वारा चेकिंग, पेट्रोलिंग एवं निगरानी को और अधिक सघन कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस ने सभी पर्यटकों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस द्वारा जारी यातायात योजना व दिशा-निर्देशों का पालन करें, सहयोग करें और नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं यादगार बनाएं।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







