नव वर्ष के अवसर पर जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर साफ नजर आने लगा है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेतालघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आज दिनांक 01.01.2026 को उप निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना बेतालघाट क्षेत्र अंतर्गत मल्ली सेठी पुल के पास चेकिंग के दौरान
आनंद सिंह पुत्र थान सिंह, निवासी तल्ली सेठी, बेतालघाट को 02 पेटी देशी मशालेदार शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना बेतालघाट में FIR संख्या 01/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब, नशा तस्करी एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस टीम
▪️ उ0नि0 विजय कुमार
▪️ का0 दीपक सामंत
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







