जमरानी बांध परियोजना से बदलेगा कुमाऊं का भविष्य, निर्माण कार्यों की हुई उच्चस्तरीय समीक्षा

SHARE:

नैनीताल/हल्द्वानी | 2 जनवरी 2026
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में सिंचाई, पेयजल एवं विद्युत उत्पादन हेतु निर्मित की जा रही जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में जमरानी बांध परियोजना के महाप्रबंधक महेश खरे ने जानकारी दी कि परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित दो टनलों का निर्माण कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही नदी के जल डायवर्जन के लिए दो कौफर डैम के निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जून 2026 तक टनल एवं कृत्रिम डैम का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद आगामी बरसात में नदी का पानी टनलों के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा और तत्पश्चात स्थायी बांध निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।
महाप्रबंधक ने यह भी अवगत कराया कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का समस्त निर्माण कार्य जून 2029 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत उत्पादन को नई मजबूती मिलेगी।
बैठक में जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत कैनाल निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हरिपुर फीडर एवं पाहवा फीडर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पर कुमाऊं आयुक्त ने निर्देश दिए कि हल्द्वानी शहर क्षेत्र में जमरानी कैनाल फीडर को कवर करने हेतु आवश्यक कार्य सुनिश्चित किए जाएं, ताकि शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा की गई। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा स्थित पराग फार्म में निर्मित की जा रही आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा एवं उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *