डायल 112 पर झूठी लूट सूचना देना रोडवेज बस चालक को पड़ा भारी, हल्द्वानी पुलिस ने 5 हजार रुपये का चालान किया। टांडा बैरियर के पास बस व ऑल्टो कार की हल्की टक्कर के बाद विवाद और मारपीट, लूट की सूचना झूठी पाई गई। मारपीट के मामले में ऑल्टो चालक हैरी सिंह व एक अन्य पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई, 500-500 रुपये का चालान। पुलिस ने ऑल्टो वाहन को किया सीज, दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद हुई कार्रवाई। नैनीताल पुलिस का सख्त संदेश—डायल 112 आपातकालीन सेवा है, झूठी सूचना देने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







