
अल्मोड़ा | 02 जनवरी 2026
दिनांक 02.01.2026 को सायं 18:25 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि नारी निकेतन बख के समीप जंगल में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर MFE से पंपिंग कर एक होज रील की सहायता से आग को सफलतापूर्वक बुझाया।
फायर सर्विस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आग को फैलने से रोका गया, जिससे संभावित बड़े नुकसान से क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सका।
फायर सर्विस टीम का विवरण:
LFM – किशन सिंह
FS DVR – उमेश कुमार, अजय कुमार
FM – जीवन जोशी
WFM – पूजा थापा, प्रियंका
RFM – प्रियांशु कुमार
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







