मुखानी राधिका ज्वैलर्स चोरी का खुलासा, 22 लाख के जेवर बरामद

SHARE:

हल्द्वानी (नैनीताल)। मुखानी क्षेत्र स्थित राधिका ज्वैलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी का नैनीताल पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लगभग 22 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पीड़ित नवनीत शर्मा निवासी हल्द्वानी ने थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने पड़ोसी दुकान की दीवार तोड़कर उनकी दुकान राधिका ज्वैलर्स से 20-25 किलो चांदी, 300-400 ग्राम सोना तथा नकदी चोरी कर ली। मामले में थाना मुखानी पर एफआईआर संख्या 268/25 धारा 305(A)/331(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
जांच के दौरान संदिग्ध बोलेरो वाहन (UP31AU-5867) चिन्हित किया गया। पुलिस ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल बॉर्डर सहित कई राज्यों में दबिश देते हुए 04 जनवरी 2026 को नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा क्षेत्र से चार अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर मकसूद शेख सहित बसंत खत्री, तनवीर अहमद और इमरान शेख शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 54 ग्राम सोना (कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये) और 7.245 किलोग्राम चांदी (कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये) बरामद की है। चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी सीज कर लिया गया है।
पूछताछ में गैंग लीडर मकसूद शेख ने रांची और सूरत में पूर्व में चोरी के मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है। अन्य राज्यों से भी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
एसएसपी नैनीताल ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *