भवाली में शिप्रा नदी स्वच्छता अभियान, ढाई घंटे में 42 कट्टे कूड़ा निकाला

SHARE:

भवाली (नैनीताल), 04 जनवरी 2026।
प्रत्येक रविवार की भांति आज भी शिप्रा कल्याण समिति एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भवाली स्थित स्टेट बैंक के समीप शिप्रा नदी में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। लगभग ढाई घंटे चले इस अभियान में नदी से 42 कट्टे कूड़ा-कचरा एकत्र कर बाहर निकाला गया।
स्वच्छता अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े जागरूक नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान में प्रमुख रूप से चौरसा के ग्राम प्रधान श्री किशोर ढैला, पाइन ओक पैराडाइज कॉलोनी से श्री अनुराग तिवारी, बेतालघाट निवासी श्री ललित गोस्वामी, तिरछा खेत निवासी श्री मुकेश जोशी, उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री रोहित गौड़, नैनीताल से श्री पंकज बिष्ट, शिप्रा कल्याण समिति के सदस्य व जिला गंगा समिति से जुड़े श्री जगदीश नेगी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका भवाली तथा पूर्व कृषि अधिकारी श्री लाल सिंह चौहान उपस्थित रहे। सभी ने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया।
समिति ने बताया कि शिप्रा नदी एक पवित्र उत्तरवाहिनी नदी है, जो परम पूज्य बाबा नीब करोरी महाराज जी के धाम से होकर प्रवाहित होती है, लेकिन वर्तमान में नदी में बढ़ता प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। नदी में बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, जिससे इसका प्राकृतिक स्वरूप प्रभावित हो रहा है।
शिप्रा कल्याण समिति एवं जिला गंगा समिति द्वारा यह स्वच्छता अभियान निरंतर प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा। आने वाले समय में और अधिक स्थानीय नागरिकों के अभियान से जुड़ने की संभावना जताई गई है।
समिति ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे शिप्रा नदी में किसी भी प्रकार का कूड़ा-कचरा न डालें और नदी की स्वच्छता एवं संरक्षण में सक्रिय सहयोग करें।
आज अभियान के दौरान एकत्र किए गए कूड़ा-कचरे का उचित निस्तारण नगर पालिका भवाली द्वारा किया जाएगा।
अंत में शिप्रा कल्याण समिति ने अभियान में सहयोग देने वाले सभी स्वयंसेवकों, नागरिकों एवं संस्थाओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *