दिनांक 03.01.2026 की रात्रि में श्री नन्दन बिरौड़िया, निवासी गोलना करड़िया धारानौला, अल्मोड़ा ने
पीड़ित ने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और उपचार हेतु 57,000 रुपये पहले ही जमा कर चुका है, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा 30,000 रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए शव देने से इनकार किया जा रहा था। धार्मिक रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार हेतु शव दिलाने का अनुरोध किया गया।
फरियादी की व्यथा सुनकर SSP नैनीताल भावुक हुए और मानवता के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी हल्द्वानी श्री अमित कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंदन अस्पताल पहुंचकर मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कराया तथा मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कराया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भविष्य में ऐसी अमानवीय स्थिति उत्पन्न न करने की कड़ी हिदायत दी गई।
यह कार्रवाई नैनीताल पुलिस की संवेदनशीलता और जन-सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







