हल्द्वानी गोलीकांड का 12 घंटे में खुलासा, भाजपा पार्षद अमित बिष्ट और पुत्र जय बिष्ट गिरफ्तार

SHARE:

 

 

 

 

 

 

 

हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों पर हल्द्वानी पुलिस ने मानपुर उत्तर में हुई जघन्य गोलीकांड की घटना का 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अमित बिष्ट और उसके पुत्र जय बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी दो नाली बंदूक एवं पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
दिनांक 04 जनवरी 2026 की रात वार्ड नंबर-55 मानपुर उत्तर में गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई थी। मृतक के भाई पीयूष लोहनी की तहरीर पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 07/2026 धारा 103(1), 352 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को सख्त निर्देश दिए गए। इसके बाद एसपी मनोज कत्याल, एएसपी/सीओ दीपशिखा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज, सुरागरसी और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अमित बिष्ट को मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो नाली बंदूक बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी के पुत्र जय बिष्ट (19 वर्ष) की भूमिका भी सामने आने पर अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। जय बिष्ट को बरेली रोड स्थित होंडा शोरूम तिराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी में एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस (.25 बोर) बरामद हुए। इस पर आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत अलग से एफआईआर संख्या 08/2026 दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पूर्व आपसी विवाद बताया गया है। दोनों आरोपियों को 06 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *