रात्रि चेकिंग के दौरान लाइट बंद कर चलाए जा रहे ई-रिक्शा बने कार्रवाई का निशाना, 25 वाहनों के चालान
आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध सघन रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से उन ई-रिक्शा चालकों पर केंद्रित रहा, जो अंधेरे में लाइट बंद कर वाहन संचालित कर रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
इंटरसेप्टर प्रभारी श्री पवन कुमार एवं परिवहन कर अधिकारी श्री जगदीश चंद्र के नेतृत्व में यह विशेष अभियान हल्द्वानी, नैनीताल मार्ग एवं हल्द्वानी–कालाढूंगी रोड पर चलाया गया। अभियान में सहायक उप निरीक्षक श्री आर.सी. पवार, श्री गिरीश कांडपाल के साथ परिवहन पर्यवेक्षक श्री चंदन सप्याल, श्री अरविंद कुमार, श्री रोहित, श्री विनय कुमार, श्री सुनील सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा वाहनों की हेडलाइट, रिफ्लेक्टर एवं आवश्यक प्रपत्रों की गहन जांच की गई। अभियान के तहत कुल 25 वाहनों के चालान किए गए, जबकि लाइट बंद कर वाहन संचालित करने के अभियोग में 17 ई-रिक्शा वाहनों को सीज किया गया।
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहन संचालित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................










