हल्द्वानी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और हत्या की घटनाओं को लेकर आज हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी का जबरदस्त विरोध देखने को मिला। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट परिसर में प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान विधायक सुमित हृदयेश जमीन पर बैठकर विरोध जताते नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस गंभीर मुद्दे पर अपेक्षित संज्ञान नहीं ले रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हो रही हिंसा को तत्काल रोकने और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की गई।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







