नैनीताल।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, कुमाऊं के देवी-देवताओं और महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी के खिलाफ नैनीताल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया।
अदालत के आदेश पर ज्योति अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाओं, सांस्कृतिक मूल्यों और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी द्वारा साझा किए गए वीडियो में कुमाऊं के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ-साथ महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
नैनीताल पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर मर्यादा भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई समाज में स्पष्ट संदेश देती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कानून का पालन अनिवार्य है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







