हल्द्वानी में गैस पाइपलाइन कार्य में तेजी लाने के डीएम के निर्देश,

SHARE:

हल्द्वानी, 9 जनवरी 2026 (सूवि.)
एचपीसीएल द्वारा हल्द्वानी, कालाढुंगी एवं रामनगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति तथा विभिन्न स्थानों पर सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाने को लेकर शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए एचपीसीएल तथा लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, यूयूएसडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में हल्द्वानी नगर में पेयजल लाइन एवं सीवरेज का कार्य प्रगति पर है, ऐसे में बार-बार सड़क खुदाई से जनता को होने वाली परेशानी से बचने के लिए गैस पाइपलाइन का कार्य भी इन्हीं परियोजनाओं के साथ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य सुरक्षा मानकों के तहत पूरे किए जाएं और आबादी क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को पूर्व सूचना देकर उनकी सुविधा अनुसार कार्य हों।
बैठक में बताया गया कि जनपद में एचपीसीएल द्वारा स्थापित किए जाने वाले 25 सीएनजी स्टेशनों में से 12 स्टेशनों की स्थापना पूर्ण हो चुकी है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है। डीएम ने शेष स्टेशनों के संचालन में भी शीघ्रता लाने के निर्देश दिए।
एचपीसीएल अधिकारियों ने अवगत कराया कि रुद्रपुर से हल्द्वानी तक प्रस्तावित 40 किलोमीटर स्टील पाइपलाइन में से 36 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 4 किलोमीटर का कार्य हल्द्वानी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाना है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी, कालाढुंगी एवं रामनगर क्षेत्रों में 32 किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत जनपद में लगभग 85,000 उपभोक्ताओं को गैस पाइपलाइन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी जून 2026 तक रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर स्टेशन तक गैस आपूर्ति चालू कर दी जाएगी, इसके बाद आगे के क्षेत्रों में भी तेजी से कार्य किया जाएगा।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एचपीसीएल प्रबंधक हिमांशु जंतवाल, सहायक प्रबंधक दीपक पपोला सहित जल संस्थान, विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *