
हल्द्वानी | 9 जनवरी 2026
जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों पर एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी में संलिप्त एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल तथा एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में 9 जनवरी 2026 को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 190 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
इस मामले में कोतवाली बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 06/2026, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: मोहम्मद दानिश उर्फ पिण्डारी
पिता का नाम: नियाज अहमद
निवास: उत्तर उजाला, वार्ड संख्या 29, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
आयु: 30 वर्ष
बरामद सामग्री
फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन – 95
बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (BI NORPHIN 0.3 mg/ml) – 95
कुल: 190 इंजेक्शन
आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है—
एफआईआर संख्या 154/2024, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
एफआईआर संख्या 44/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल मोहम्मद यासीन, कांस्टेबल लक्ष्मण राम, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा (एसओजी), कांस्टेबल अरुण राठौर (एसओजी)
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







