11 जनवरी को कैंची धाम यात्रा रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन: सुबह 7 बजे से लागू रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था

SHARE:

नैनीताल | 11 जनवरी 2026 (रविवार) को श्री कैंची धाम यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं और पर्यटक वाहनों का अत्यधिक दबाव रहने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुबह 07:00 बजे से विशेष यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था यातायात को सुचारू रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की जा रही है।
प्रशासन के अनुसार, नैनीताल एवं ज्योलिकोट से कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा तथा यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा। इसी प्रकार, भीमताल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को विकास भवन, भीमताल में पार्क कर शटल सेवा द्वारा कैंची धाम भेजा जाएगा।
भवाली तिराहा से कैंची धाम की ओर पर्यटक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कैंची धाम क्षेत्र से होते हुए अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन खुटानी से मुक्तेश्वर एवं रामगढ़ मार्ग का प्रयोग करेंगे।
हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले भारी वाहनों को भी भीमताल रोड से खुटानी होते हुए मुक्तेश्वर–रामगढ़ मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं, ज्योलिकोट मार्ग से जाने वाले भारी वाहन नैनी बैंड सैनिटोरियम बाईपास से नैनी बैंड तिरछाखेत होते हुए खुटानी से मुक्तेश्वर जाएंगे या यातायात सामान्य होने तक गेठिया क्षेत्र में रोके जाएंगे।
अल्मोड़ा, रानीखेत एवं बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को क्वारब से रामगढ़–मुक्तेश्वर होते हुए खुटानी से भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा, अथवा यातायात सामान्य होने तक उन्हें जनपद सीमा पर रोका जाएगा।
हालांकि, आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि की आपूर्ति पूर्ववत सुचारू रूप से जारी रहेगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वाहनों का दबाव कम होते ही यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व निर्धारित मार्गों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *