सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं–बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, कुमाऊं को मिली बड़ी रेल सौगात

SHARE:

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते सांसद अजय भट्ट एवं अन्य जनप्रतिनिधि।

लालकुआं। कुमाऊं क्षेत्र को दक्षिण भारत से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को लालकुआं–बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 05074 को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया। यह ट्रेन शनिवार सायं 5:45 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी भी उपस्थित रहे। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान में कुमाऊं क्षेत्र से मुंबई के लिए तीन, बेंगलुरु के लिए एक, कोलकाता के लिए दो, दिल्ली के लिए चार तथा भुज के लिए एक ट्रेन संचालित हो रही है। इसके अतिरिक्त कई अन्य महानगरों के लिए भी उत्तराखंड से रेल सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है और आने वाले समय में यह स्टेशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जहां से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सुपरफास्ट रेलगाड़ियां संचालित की जाएंगी।
इस मौके पर विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में एडीआरएम मनोज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुशवाहा, सीडीओ प्रकाश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
रेल सेवा के शुभारंभ के बाद सांसद अजय भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *