
नैनीताल। उत्तरायणी पर्व (14 जनवरी 2026) के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले बाजारों, मेला स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और एसपी संचार रेवाधर मठपाल के निर्देश पर सघन चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग व एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। हल्द्वानी में तिकोनिया, मंगल पड़ाव, सदर बाजार और मीरा बाजार में विशेष चेकिंग की गई। नियम उल्लंघन पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत 11 लोगों पर कार्रवाई हुई। पुलिस ने आमजन से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







