
हल्द्वानी में 229.82 करोड़ की केन्द्रपोषित विकास परियोजना को मंज़ूरी
वर्षाजल प्रबंधन व सड़क सुधारीकरण से यातायात और जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत
हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी शहर के समग्र विकास हेतु 229.82 करोड़ रुपये की केन्द्रपोषित परियोजना का शुभारंभ किया। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत वर्षाजल प्रबंधन प्रणाली एवं सड़क सुधार कार्य किए जाएंगे, जिससे वर्षों से चली आ रही यातायात जाम और जलभराव की समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
श्री भट्ट ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी के विकास को लेकर की गई घोषणा के क्रम में तैयार की गई है। कुमाऊँ मंडल के प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले हल्द्वानी को आधुनिक शहरी सुविधाओं से सुसज्जित करना इसका प्रमुख उद्देश्य है।
परियोजना के अंतर्गत शहर की प्रमुख सड़कों नैनीताल रोड एवं कालाढुंगी रोड (कुल 16 किमी) का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही सड़कों के किनारे बरसाती नालों का निर्माण, प्रमुख नालों के आउटफॉल को गौला नदी की ओर डायवर्ट करना तथा आधुनिक शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं
कुल लागत: 229.82 करोड़ रुपये
सड़क सुधारीकरण: 16 किलोमीटर
बरसाती नाले: 48.75 किलोमीटर
नैनीताल रोड व कालाढुंगी रोड पर मल्टी-यूटिलिटी डक्ट का निर्माण
संचार केबल व विद्युत लाइनों का सुव्यवस्थित प्रबंधन
सतही पार्किंग एवं वेंडर ज़ोन
नए स्ट्रीट लाइट व विद्युत पोल, हाईमास्ट लाइटिंग
मेडियन में हरियाली व सौंदर्यीकरण
दोनों ओर फुटपाथ, स्कूलों के सामने टेबल-टॉप क्रॉसिंग
प्रमुख चौराहों का जंक्शन सुधार
सड़कों के किनारे बस स्टॉप
देवखड़ी नाला, इंदिरा नगर नाला व आंवला चौकी नाले का गौला नदी में आउटफॉल
मंडी से तीनपानी तक विशेष योजना
मंडी से तीनपानी मार्ग पर सड़क सुधार व वर्षाजल निकासी प्रणाली के लिए 35.30 करोड़ रुपये की लागत से कार्य होगा:
सड़क कार्य: 24.93 करोड़ रुपये
ड्रेनेज कार्य: 6.43 करोड़ रुपये
यूटिलिटी डक्ट: 3.94 करोड़ रुपये
नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत
परियोजना पूर्ण होने के बाद हल्द्वानी को आधुनिक शहरी सुविधाएं, बेहतर यातायात व्यवस्था और बरसात में जलभराव से मुक्ति मिलेगी। इससे शहर के व्यापार, पर्यटन और आमजन की जीवन-शैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट, पार्षद संजय पांडे, रुक्मणी बिष्ट, मनोज जोशी, रईस अहमद सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







