।
अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष, वरिष्ठ होटल व कपड़ा व्यवसायी तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार अग्रवाल का मंगलवार सुबह गुरुग्राम में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से अल्मोड़ा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील अग्रवाल कुछ दिन पूर्व निजी कार्य से गुरुग्राम गए थे। अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनके पुत्र शिवम अग्रवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
66 वर्षीय सुनील अग्रवाल अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
सुनील अग्रवाल एक मृदुभाषी, धर्मनिष्ठ एवं समाजसेवी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। वे अपने बहुआयामी सामाजिक योगदान के लिए पहचाने जाते थे और समन्वय परिवार, श्री करुणा जन कल्याण समिति, होटल एसोसिएशन, विवेकानंद विद्या मंदिर प्रबंधन समिति सहित अनेक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
उनके निधन पर अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, होटल एसोसिएशन, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, देवभूमि व्यापार प्रतिनिधि मंडल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
हिम शिखर परिवार ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................






