

हल्द्वानी/नैनीताल | उत्तराखंड
लोकपर्व उत्तरायणी के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद भर में देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की गई।
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा एवं एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में सभी क्षेत्राधिकारियों की टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम तथा पुलिस एक्ट के तहत बड़ी संख्या में चालान किए गए।
मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत कार्रवाई
कुल चालान: 187 वाहन
संयोजन शुल्क: ₹70,250
वाहन सीज: 05
कोर्ट चालान: 41
ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण: 01
पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई
कुल चालान: 59
संयोजन शुल्क: ₹12,250
इसके साथ ही एसपी संचार श्री आर.डी. मठपाल के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस की सीसीटीवी यूनिट एवं जिला/सिटी कंट्रोल रूम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उत्तरायणी पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................






