
हल्द्वानी | नैनीताल | 15 जनवरी 2026
नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए महज 08 घंटे के भीतर चोरी की एक गंभीर घटना का सफल खुलासा कर दिया। हल्द्वानी के बद्रीपुरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर से चोरी हुए जमीन के दस्तावेज, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी से भरा बक्सा पुलिस ने सकुशल बरामद कर पीड़िता को लौटा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता दया नेगी, निवासी वार्ड नं-11, तल्ला गोरखपुर, बद्रीपुरा हल्द्वानी के घर एक व्यक्ति किराये पर रहने के बहाने आया। आरोपी ने स्वयं को अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र का निवासी बताकर 8000 रुपये प्रतिमाह किराया तय किया और सामान लाने के बहाने पीड़िता को घर के पीछे का गेट खोलने को कहा। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए घर के कमरे से लोहे का बक्सा चोरी कर लिया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, लगभग 10 हजार रुपये नकद, साड़ियां और मकान की रजिस्ट्री रखी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र अनावरण और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के निर्देशन में कोतवाली हल्द्वानी की टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय जानकारी और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसे बरेली रोड मेडिकल कॉलेज गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी गया पूरा बक्सा, नगदी, जेवरात और जमीन की रजिस्ट्री बरामद कर ली गई।
पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर मामले में अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गई हैं। इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ पीड़िता को राहत मिली बल्कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और विश्वसनीयता भी एक बार फिर साबित हुई।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................






